A change in the batting order for Kolkata as they get Shubman Gill to open along with Chris Lynn. To start the proceedings from RR is Varun Aaron, his first game of the season. And he starts well as he gets the ball to swing a bit, with pace and lots of bounce. And he has a wicket here and Lynn chops one on to the stumps. Terrific start for RR.
वरुण एरोन पारी का पहला ओवर लेकर आए। तीसरी ही गेंद पर एरोन ने लिन को बोल्ड कर वापस पवेलिन भेजने का काम किया, क्रिस लिन इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए, और पहले ही ओवर में कोलकाता को बड़ा झटका लगा, बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद निराशाजन रही। पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर वरुण एरोन ने सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (0) को क्लीन बोल्ड कर चलता किया।
#IPL2019 #KKRvsRR #VarunAaron #ChrisLynn